बढ़ रही अराजकता छिन रहा चैन, आक्रोशित लोगों ने कोतवाल का किया घेराव

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिला मुख्यालय के दुग बाजार व नुमाईशखेत क्षेत्र में अराजक तत्वों का बोलबाला बढ़ गया है। नशेड़ियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। अराजकता से परेशान नगरवासियों ने शुक्रवार को कोतवाली जाकर कोतवाल का घेराव किया और अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
शुक्रवार की सुबह व्यापारी और क्षेत्र के लोग कोतवाली में धमक गए। उन्होंने कोतवाल को बताया कि गुरुवार की रात अराजक तत्वों ने एक दिव्यांग के साथ मारपीट कर दी। उसे लहूलुहान कर दिया। इसके अलवा रातभर भद्दी गालियां देते रहे। इस कारण लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। उन्होंने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने तथा मारपीट करने वालों से सख्ती से निपटने की मांग की। यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। मांग करने वालों में नीरज पांडेय, सूरज जोशी समेत क्षेत्र के लोग शामिल थे। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि अरातक जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे। इसके बाद व्यापारी शांत हुए।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.