सीआरपीएफ में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका

ख़बर शेयर करें -


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में कांस्टेबल की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। पांच अप्रैल को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती में कुल 1,29,929 पदों पर नियुक्तियां होंगी। महिला-पुरुष के लिए अगल-अलग पद रिजर्व किए गए है। आवेदन करने के लिए सीआरपीएफ के ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in से पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है।

नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए ही होगी और इसमें केवल भारतीय नागरिक ही भागीदारी कर सकेंगे। नेपाल और भूटान के नागरिकों को वरीयता नहीं दी जाएगी। भर्ती में एससी और एसटी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी। वहीं ओबीसी कैटेगरी के युवाओं के लिए यह छूट तीन साल के लिए होगी। भर्ती में अप्लाई करने के लिए किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना या फिर उसके बराबर की पढ़ाई जरूरी है। आयु सीमा 18 से 23 साल के बीच है। भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को एफिसेंसी टेस्ट और लिखित परीक्षा पास करनी होगी।