खान पट्टाधारक पर मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। रीमा पुलिस क्षेत्र के किरौली गांव में एक खड़िया पट्टाधारक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हुआ है। सीएम पोर्टल में की गई शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई है। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल में की गई शिकायत में पट्टाधारक पर प्रदूषण फैलाने, कीचड़ जमा करने के साथ गांव को खतरा पैदा करने की शिकायत की थी। शिकायत के बाद जांच की गई। कपकोट के थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी ने बताया कि जांच में ग्रामीणों की शिकायत सही मिलने पर एनएच के खिलाफ आईपीसी की धारा 133 के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच रिपोर्ट मजिस्ट्रेट को भेज दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार