खाई में गिरी बोलेरो, चालक की मौत

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। शामा से भनार जा रही बोलेरो जुबरा के समीप गहरी खाई में गिर गई। हादसे में वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम भनार गांव के सिमलगांव निवासी दिनेश सिंह कोरंगा उम्र 26 पुत्र बलवंत सिंह अपनी बोलेरो संख्या यूके 02 टीए 0891 पर शामा से घर की ओर जा रहा था। जुबरा नामक स्थान पर वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलने पर शामा चौकी पुलिस और कपकोट फायर सर्विस की टीम ने रात को ही रेस्क्यू अभियान चलाया। खराब मौसम से काफी दिक्कत हुई। रात को वाहन तो दिखा पर चालक का पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

बुधवार की सुबह कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने चालक के शव को खोजा और सड़क तक लाए। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि वाहन पहले पहाड़ी से टकराया फिर गहरी खाई में जा गिरा। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।