राजस्व पुलिस व्यवस्था को समाप्त करने की मांग, विस अध्यक्ष ने सीएम को लिखा पत्र

ख़बर शेयर करें -

अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद यहां अब राज्य की राजस्व पुलिस व्यवस्था को समाप्त करने की मांग सत्ता पक्ष की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी द्वारा उठाई गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस बावत पत्र लिखकर कहा कि
मैं आपका ध्यान हमारे प्रदेश में आज भी कतिपय क्षेत्रों में राजस्व पुलिस व्यवस्था जारी रहने की ओर आकृष्ट करना चाहती हूँ।
आज के आधुनिक युग में जहाँ सामान्य पुलिस विभाग में पूरे देश में एक राज्य से दूसरे राज्य में पीड़ित जीरो एफआईआर दर्ज कराकर अपनी शिकायत पंजीकृत करा सकता है। वहीं ऋषिकेश शहर से मात्र 15 किमी की दूरी पर राजस्व पुलिस जिसके पास पुलिस के आधुनिक हथियार तथा जाँच हेतु किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं है, वे जाँच कर रहे है। यह जानकर अत्यन्त ही पीड़ा होती है।
गंगा भोगपुर में यदि सामान्य पुलिस बल कार्य कर रहा होता तो निश्चित रूप से अंकिता आज हमारे मध्य होती और आम जनता में सरकारी कार्यप्रणाली के प्रति इतना रोष व्याप्त नहीं होता।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.