ब्रेकिंग: सोशल मीडिया में थूककर रोटियां बनाने का वीडियो वायरल, पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। बीते शुक्रवार को बागेश्वर में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होना संज्ञान में आया था। जिसमें एक व्यक्ति थूक लगा कर रोटियाँ बना रहा था जिस पर कुछ व्यक्तियो के द्वारा कोतवाली बागेश्वर में शिकायत की गई । जिस पर कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा कोतवाली बागेश्वर में साम्प्रदायिक सौहार्द विगड़ने वालो के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 06/2025 धारा 196 (1)/274/299 B.N.S. बनाम आमिर व फिरासत पंजीकृत किया गया।

उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 06/2025 धारा 196(1)/274/299 B.N.S. से सम्बन्धित अभियुक्त (1) आमिर पुत्र शौकत अली निवासी टांडा बादली जिला रामपुर उत्तरप्रदेश व (2) फिरासत पुत्र लियाकत निवासी टांडा बादली जिला रामपुर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी मेले में हुड़दंग मचाना पड़ा भारी, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

आरोपियों का विवरण—(1) आमिर पुत्र शौकत अली निवासी टांडा बादली जिला रामपुर उत्तरप्रदेश उम्र 30 वर्ष(2) फिरासत पुत्र लियाकत निवासी टांडा बादली जिला रामपुर उत्तरप्रदेश उम्र 25 वर्ष।

यह भी पढ़ें 👉  ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले का रंगारंग समापन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम जमकर हुई खरीदारी