ब्रेकिंग: 3.128 किग्रा चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध बिक्री करने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस का चैकिंग अभियान जारी है। अभियान के दौरान एसओजी और एएनटीए टीम ने 3.128 किलो चरस के साथ दो युवकों गिरफ्तार किया है।

जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान जिसमें अवैध शराब, चरस और स्मैक की तस्करी करने वालों के विरुद्व कार्रवाई की जा रही है। एसओजी प्रभारी प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में टीम ने झिरौली क्षेत्रान्तर्गत जोशी गांव से 200 मीटर आगे झिरौली की ओर सुरागरसी पतारसी/चैकिंग के दौरान अल्टो कार संख्या-UK-05-TA-3284 को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोककर पूछताछ/चैक किया। कार में मनीष कुमार पुत्र श्री रमेश निवासी गोल गेट, थाना पन्तनगर, जिला ऊधम सिंह नगर, उम्र 20 वर्ष व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राम सिंह पुत्र श्री भूपाल सिंह, निवासी हल्दूचौड़, थाना लालकुंआ, जिला नैनीताल, उम्र-33 वर्ष सवार थे । पुलिस टीम ने कार को चैक किया गया तो एक बैग में दो पारदर्शी पन्नियों में क्रमशः 1.424 कि0ग्रा0 व 1.704 कि0ग्रा0 कुल 3.128 कि0ग्रा0 अवैध चरस बरामद की गयी। पुलिस दोनों को झिरौली थाने लाई और उनके खिलाफ धारा 08/20/60 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। टीम में मुख्य आरक्षी राजभानु सिंह, संतोष सिंह, आरक्षी भुवन बोरा, आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार मौजूद थे।