गुरुवार को भूकंप के तेज झटकों से दक्षिणपूर्वी इंडोनेशिया में कई इमारतों और मकानों को नुकसान होने की सूचना मिल रही है। हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी में भूकंप और सुनामी केंद्र के प्रमुख डारियोनो ने कहा कि भूकंप के तेज झटके कई शहरों एवं गांवों में महसूस किए गए, जिसके कारण लोगों में दहशत फैल गई। डारियोनो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भूकंप के कारण कई इमारतों और मकानों को मामूली नुकसान होने की बात लिखी है। इधर अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) की जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.1 थी। इसका केंद्र पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत की राजधानी कुपांग से 21 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में और 36 किलोमीटर गहराई में था।