ब्रेकिंग: पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे पर 6000 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे पर 6000 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में मुकदमा दर्ज़ हुआ है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे साकेत बहुगुणा के खिलाफ गाजियाबाद में धोखाधड़ी मारपीट जान से मारने की धमकी और आपराधिक षड्यंत्र के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है ।विजय बहुगुणा उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं । उनके पुत्र सौरव बहुगुणा उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।साकेत बहुगुणा कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का टिहरी से चुनाव भी लड़ चुके हैं।





यह मुकदमा कुल 8 धाराओं में दर्ज किया गया है।420 ,467 ,468, 471, 120 बी 323, 504 और 506
मामला 6000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का है। पुलिस ने जब इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया तो आरोप लगाने वाले व्यक्ति के द्वारा गाजियाबाद की अदालत की शरण ली गई । जिसके पश्चात कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  किरायेदार का सत्यापन नहीं कराना पड़ा भारी, पांच मकान मालिकों के कटे चालान