उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के 4 जिलों के पहाड़ी इलाकों में तेज बर्फीली हवाओं के चलने के साथ-साथ एवलॉन्च आने की संभावना जताई गई है फरवरी का पहला सप्ताह प्रारंभ हो गया है ठंडक अभी कम नहीं होने को है। पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद मौसम में अभी भी ठंडक बरकरार है। इन सब के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले 24 घंटों में चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में एवलांच की चेतावनी जारी की है। वहीं 3000 मीटर से ऊपर हिमस्खलन होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 2 जनपदों में कोहरे की संभावना जताते हुए कहा कि राज्य के उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपदों क के मैदानी क्षेत्र में सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।