5.788 किग्रा चरस के साथ चार गिरफ्तार, एसओजी टीम को मिली कामयाबी

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में एसओजी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने 5.788 किलोग्राम चरस के साथ चार लोगो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चारों आरोपी यूपी के बागपत निवासी है।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद बागेश्वर को भी नशा मुक्त बनाने के लिए जनपद के सभी चौकी व थाना प्रभारियों को चरस व स्मेक के खिलाफ अभियान चलाने के कड़े निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम मे पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कण्डारी की देखरेख में एसओजी टीम द्वारा चैकिंग अभियान के तहत आरटीओ आफिस वाहन संख्या UK08X 1825 को रोका तो वह भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन की चैकिंग की तो उनके कब्जे से 5.788 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार पुत्र दिलावर सिंह निवासी दोघट , प्रवेन्द्र कुमार राठी पुत्र सुखवीर सिंह निवासी हिम्मतपुर सजती, संजीव कुमार पुत्र सहदेव सिंह निवासी तुंगाना छपरौली व जगफूल सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी तुंगाना छपरौली जिला बागपत उत्तर प्रदेश को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एपीडीएस एक्ट में मामला दर्ज कर किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने एसओजी टीम को दस हजार के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। एसओजी टीम में कुंदन रौतेला, रमेश सिंह ,राजेश भट्ट, बसंत पन्त, चन्दन कोहली, इमरान खान, संतोष सिंह आदि शामिल थे।