ब्रेकिंग: पिकअप खाई में गिरा, एक की मौत

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं। मंगलवार को कांडा तहसील क्षेत्र में एक पिकअप वाहन खाई में गिर गया। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि परिचालक को हल्की चोट आई है। पुलिस ने चालक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष मनवर सिंह ने बताया कि मंगलवार को करीब साढ़े तीन बजे जेठाई मार्ग पर राशन लेकर जा रहा पिकअप रोड से खाई में गिर गया। वाहन में चालक और परिचालक सवार थे। हादसे में चालक आनंद सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी बंगचूड़ी को गंभीर, जबकि परिचालक सुनील सिंह पुत्र खीम सिंह को हल्की चोट आई। पुलिस चालक को 108 की मदद से सीएचसी कांडा लाई,  लेकिन वहां पहुंचने तक चालक ने दम तोड दिया।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.