बागेश्वर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमस्यारी और राजकीय इंटर कॉलेज अमस्यारी में 30 तारीख को अवकाश घोषित। गुलदार की दहशत के कारण अभिभावकों ने डीएम से किया था अनुरोध। गुलदार की दहशत को रोकने के लिये संबंधित विभाग को भी कार्यवाही के निर्देश।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने मंगलवार को आदेश जारी कर लिखा कि अध्यक्ष, एसएमसी राजकीय इण्टर कॉलेज अमस्यारी तहसील गरूड़ जिला बागेश्वर के प्रार्थना पत्र दिनांक 29.08.2023 से संज्ञान में लाया गया है कि विगत एक सप्ताह से अमस्यारी अन्तर्गत गुलदार की दहशत होने एवं दिनांक 24.08.2023 को राजकीय इण्टर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा पर बाघ (गुलदार) के आक्रमण से उक्त छात्रा घायल हुई हैं। साथ ही अवगत कराया गया है कि उक्त क्षेत्र के आस-पास प्रतिदिन बाघ स्थानीय जनता द्वारा देखा जा रहा है। दिनांक 29.08.2023 को विद्यालय परिसर अन्तर्गत पुनः बाघ देखे जाने पर क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। इस प्रकार बाघ के आंतक व दहशत का माहौल होने के कारण छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 30.08.2023 (बुधवार) को राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमस्यारी व राजकीय इण्टर कॉलेज अमस्यारी में अवकाश घोषित किया जाता है।
अतः उक्त क्रम में सम्बन्धितों को निर्देशित किया जाता है कि प्रकरण में तद्नुसार अग्रेत्तर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उक्त आदेश तत्काल से प्रभावी होगा।