
बागेश्वर। जिला मुख्यालय में एक युवक ने उफनती सरयू नदी में छलांग लगा दी। कुछ देर तक युवक नदी की लहरों से जूझता रहा फिर बह गया। पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम सरयू में युवक की खोजबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक ने सरयू नदी पर बने झूला पुल से नदी में कूद मारी, जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते वह लहरों से जूझ रहा था। लोगों ने युवक को नदी में तैरते और फिर बहते देखा, लेकिन उफनती नदी में कूदकर उसे बचाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया। जल पुलिस ने छल्ले डालकर उसे बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इधर कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि युवक बहकर काफी दूर निकल गया है। पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम खोजबीन कर रही है।





लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें