ब्रेकिंग: भूस्खलन में 100 से अधिक दबे, पांच लोगों की मौत, सीएम ने लिया हालात का जायजा

ख़बर शेयर करें -



पूरे देश में मानसूनी बारिश आफत बनकर बरस रही है। महाराष्ट्र प्रदेश के रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में भारी लैंडस्लाइड हुआ है। घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है।भूस्खलन में करीब 100 लोगों के दबे होने की सूचना है। अब तक 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया है। सीएम एकनाथ शिंदे घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।
इरशालवाड़ी के निचले हिस्से में बसी आदिवासी बस्ती चपेट में आई है। यह इलाका नवी मुंबई के लिए पीने के पानी की सप्लाई करने वाले मोरबे बांध के पास चौक गांव से 6 किलोमीटर दूर एक आदिवासी इलाका है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एनडीआरएफ की दो टीमों को भेजा गया है। प्रत्येक टीम में 25 सदस्य शामिल हैं। रायगढ़ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक हमने 30 लोगों को बचाया है। अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ ने बताया कि रायगढ़ जिले के खालापुर के इरशालवाड़ी में भूस्खलन की सूचना के बाद एनडीआरएफ की 2 टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और तलाश एवं बचाव शुरू कर दिया है। ऑपरेशन में शामिल होने के लिए 2 और टीमें मुंबई से रवाना हो गई हैं।