
बागेश्वर। जिला क्रीड़ा अधिकारी के पद पर तैनात सीएल वर्मा की संग्दिध परिस्थितयों में मौत हो गई है। बीती शाम लगभग नौ बजे वह अपना खाना लेकर दरवाजा बंद कर कमरे में चले गए थे। आज दोपहर 12 बजे तक उनका दरवाजा नहीं खुला आसपास लोगों को संदेह हुआ उन्होंने 112 पर फोन कर पुलिस को मौके पर बुलाया पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया जहां जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा का शव मिला जिसके बाद से पुलिस जांच में जुट गई है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी उनके सरकारी आवास पहुंच गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।