ब्रेकिंग : प्रभारी बाल विकास अधिकारी का वाहन दुर्घनाग्रस्त,सभी सुरक्षित

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर जिले कांडा तहसील के अंतिम छोर पर बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपद की सीमा पर स्थित चंतोला ग्रामपंचायत में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में प्रभारी बाल विकास अधिकारी रेनू नगरकोटी, सुपरवाइजर सोनी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी खातीगांव भाष्करानंद पाठक सहित वाहन चालक मदन मोहन पांडेय सवार थे सभी सुरक्षित है।

भारी बारिश का दौर जारी है। कांडा रावतसेरा बांसपटान सड़क में सानीउडयार सिलाटी भद्रकाली गेट के समीप ब्रेक फेल होने से पलटी सरकारी गाड़ी जो कि बाल विकास विभाग की है। भारी बारिश के दौर में जनता दरबार का आयोजन में जिला प्रशासन की लापरवाही जबकि स्कूल बंद हैं। खस्ताहाल सड़क इससे आगे कच्ची सड़क किचड़ से लबालब है ऐसे में जनता दरबार का आयोजन खतरे से खाली नहीं। वही कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया कहा कि ऐसे आपदा काल में जनता दरबार वो भी सूदूरवर्ती क्षेत्रों में तुरंत आदेश कर जिला मुख्यालय वापिस बुलाने के होंगे निर्देश। जिलाधिकारी बागेश्वर से भी की जाएगी वार्ता।