
बागेश्वर। जिला मुख्यालय में सोमवार की सुबह नेपाली मूल का एक श्रमिक सरयू नदी में बह गया। पुलिस और फायर सर्विस की टीम खोजबीन में जुट गई है। दो दिन के भीतर सरयू में बहने की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व रविवार को एक युवक ने उफनती सरयू में छलांग लगा दी थी। जिसका अब तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है
मिली जानकारी के अनुसार कठायतबाड़ा-मंडलसेरा झूला पुल के समीप सरयू नदी से रेत निकालते हुए समय नेपाली श्रमिक तेज बहाव की चपेट में आ गया और बह गया। इधर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणेश चंद्र ने बताया कि नेपाली श्रमिक के बहने की सूचना मिलते ही खोजबीन का अभियान शुरू कर दिया है हालांकि फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है।