ब्रेकिंग : कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के 3 जवान शहीद

ख़बर शेयर करें -

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के हलन फॉरेस्ट एरिया में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था।आतंकियों की गोलीबारी के जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले ये तीनों जवान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मगर इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गौशाला निर्माण की खुदाई में पिता -पुत्र की मौत, गांव में कोहराम

पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के हलन फॉरेस्ट एरिया में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली बरसानी शुरू कर दी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन एनकाउंटर में बदल गया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  गौशाला और घास के लूटों में लगी आग

इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज
सेना ने एक ट्वीट में कहा, ‘कुलगाम में हल की ऊंची चोटियों पर आतंकियों की उपस्थिति के बारे में सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने 4 अगस्त 2023 को सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए। सर्च ऑपरेशन जारी है।