भाजपा ने छत्तीसगढ़, एमपी के बाद राजस्थान में भी चौंकाया, भजन लाल शर्मा होंगे सीएम

ख़बर शेयर करें -

मध्य प्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय को सीएम घोषित करने के बाद बारी राजस्थान की थी। यहां भी पार्टी ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। राजस्थान में बीजेपी ने सीएम फेस का ऐलान करते हुए भजन लाल शर्मा को सीएम घोषित किया। जयपुर में विधायक दल की बैठक में इसे लेकर फैसला लिया गया है।
भजन लाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं। मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले भजनलाल शर्मा संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं। वह प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं। बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया। मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया था। भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: दो वाहनों की टक्कर में नौ लोगों की मौत, 23 घायल