ब्रेकिंग: सुबह-सुबह लगे भूकंप के झटके, 7.2 रही तीव्रता, सुनामी की चेतावनी जारी

ख़बर शेयर करें -

बुधवार की सुबह-सुबह भूकंप के जोरदार झटके से ताइवान दहल गया। भूकंप इतना जबरदस्त था कि इसके बाद ताइवान और जापान में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। भूकंप से भारी नुकसान होने की आशंका है।
  मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ताइवान के तटीय क्षेत्र में बुधवार सुबह 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे राजधानी ताइपे थर्रा गई। भूकंप के झटकों से शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई। पूर्वी ताइवान में कई इमारतें ढह गई हैं, हालांकि हताहतों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। भूकंप के बाद ताइवान, ओकिनावा, जापान और फिलीपींस में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। ताइवान में इंटरनेट बंद होने की सूचना है।