
बागेश्वर। बागेश्वर में भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मोहिउद्दीन अहमद तिवाड़ी का कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य और समाजसेवी मोहिउद्दीन को भाजपा ने अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। उनको जिम्मेदारी मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई और शनिवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में उनका स्वागत किया। मोहिउद्दीन अहमद ने कहा कि उन्हें पार्टी की ओर से जो जिम्मेदारी दी गई है, वह पूरी निष्ठा से उसका निर्वहन करेंगे। इस मौके पर मोहसिन खान, अरमान खान, अयान खान, शादाब खान, साहिल, पवन थापा, शेखर आदि मौजूद रहे।





लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें