बिस्कुट कंपनी में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान का अनुमान

ख़बर शेयर करें -


रुद्रपुर। पंतनगर के सिडकुल में संचालित बिस्कुट बनाने की कंपनी में भीषण आग लगने से करोड़ों का नुकसान हो गया है।  देर रात फैक्ट्री के गोदाम में आग लगी और देखते ही देखते आग ने प्लांट के गोदाम सहित कार्यालय के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगने की सूचना मिलते ही करीब दर्जन भर फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई औऱ पानी की बौछार से आग बुझाने का प्रयास किया। हांलाकि आग पर काबू नहीं पाया जा सका और शनिवार की सुबह तक भी आग बुझाने की मशक्कत चलती रही। आग लगने की सूचना पर डीएम युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजू नाथ टीसी, एडीएम ललित नारायण मिश्र, एसपी सीटी मनोज कत्याल, सडीएम, सीओ, तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.