दिसंबर तक न्यास के कार्यों को पूरा करें कार्यदायी संस्था: डीएम

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से निर्गत धनराशि के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कार्यदायी संस्थाओं को दिसंबर तक न्यास के सभी कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी सस्थायें कार्य प्रगति रिपोर्ट के साथ ही फोटोग्राफ भी देना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त प्रस्तावों के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ व अन्य जनहित उपयोगी कार्यो के आगणन प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें, ताकि जनहित कार्यो के लिए धनराशि आवंटित की जा सके। उन्होंने लाइब्रेरी, डिग्री कॉलेज के अंदर की सडक तथा बास्केटबॉल फील्ड मरम्मत, हाईटैक सार्वजनिक शौचालय व स्नानागार,  तहसील मीटिंग हॉल, हैंडपंप को सोलर सिस्टम से जोडने, बैजनाथ झील का रंगरोगन व मेंटेनेंस के साथ ही अन्य जो जनोपयोगी कार्य गाइडलाइन में आते हो, के आगणन 31 अक्टूबर तक प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बोर्ड परीक्षा : गीतिका और अभय ने किया जिला टॉप, 15 विद्यार्थियों ने प्रदेश की वरीयता सूची में बनाया स्थान

विदित हो कि चालू वित्तीय वर्ष में 14 कार्यदायी विभागों को 51 कार्य के लिए न्यास से 4 करोड, 42 लाख की धनराशि आवंटित की गयी है। जिसमें से 12 कार्य पूर्ण किए जा चुके है, शेष कार्य प्रगति पर है। खनिज फाउंडेशन न्यास के तहत विकास खंड बागेश्वर को 94.08 लाख, विकासखंड कपकोट को 9.02 लाख, मुख्य चिकित्साधिकारी को 55.34 लाख, मुख्य शिक्षा अधिकारी 35.02 लाख, जल संस्थान 18.01 लाख, नगर पंचायत गरूड 7.13 लाख, जिला पंचायत 4.68 लाख, ब्रिडकुल 1.95 लाख, लोनिवि बागेश्वर 17.66 लाख, सिंचाई बागेश्वर 7.10 लाख, लघु सिंचाई 4.50 लाख, लोनिवि कपकोट को 68.70 लाख, ग्रामीण निर्माण विभाग 102.45 लाख तथा नगर पंचायत कपकोट को 16.50 लाख की धनराशि निर्गत की गयी है। जिलाधिकारी ने सभी कार्यो में तेजी लाते हुए दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  रेडक्रॉस सोसायटी ने लिया तीन बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा, हर महीने बच्चों को मिलेगी आर्थिक मदद

बैठक में उपजिलाधिकारी मोनिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनुपमा ह्यांकी, डॉ जितेश कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, अधि.अभि. जल संस्थान सीएस देवडी, सिंचाई केके जोशी, लघु सिंचाई विमल सुंठा, पीएमजीएसवाई वृजेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी, ख्याली राम, सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग सुनील दताल, लोनिवि वीजेंद्र मेहरा, गजेंद्र सिंह, सिंचाई मनमोहन बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी वीके गौतम, खान अधिकारी विरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।