ब्रह्मलीन हुए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती, सीएम, पूर्व सीएम ने जताया शोक

ख़बर शेयर करें -

द्वारिकापीठ और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ब्रह्मलीन हो गए हैं। उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शोक जताया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट किया कि श्री द्वारका-शारदा पीठ व ज्योतिर्मठ पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य श्रद्धेय स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का ब्रह्मलीन होना संत समाज की अपूर्णीय क्षति है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परमधाम में स्थान व शोकाकुल हिंदू समाज को यह दुःख सहने की शक्ति दें।ॐ शांति!

यह भी पढ़ें 👉  गंगनाथ मंदिर बग्याली में चल रही भागवत कथा,भारी संख्या में उमड़े श्रद्धालु

वहीं एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि स्वामी जी के निधन से भारतीय संस्कृति एवं संस्कृत के एक विशिष्ट विद्वान को हमने खो दिया है। स्वामी जी धर्म के मर्म को समझते हुए भारतीय जनजीवन को नए मूल्यों से अनुप्राणित करने वालों में थे।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.