बागेश्वर उपचुनाव चुनाव के तहत बागेश्वर पुलिस ने अवैध शराब के चार मामलों में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर।आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान अवैध शराब के साथ 04 मामलो में 02 आरोपी को किया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर एवं FST/ SST टीमों का गठन कर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। क्षेत्राधिकारी बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी एवं क्षेत्राधिकारी कपकोट श्री शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में दिनॉक-30/08/2023 को बागेश्वर पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी।

01. चेकिंग के दौरान गोविन्द सिंह राणा पुत्र अमीर सिंह उम्र24 वर्ष, निवासी- विशनापुर थाना सुजौली जिला बहराई उ0प्र0 हाल निवासी बागेश्वर के कब्जे से 96 पव्वे (दो पेटी) गुलाब मार्का देशी मशालेदार शराब बरामद हुई। जिस आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली बागेश्वर में मु0FIR No- 67/23 धारा- 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

02. कोतवाली बागेश्वर पुलिस टीम के दौराने देखरेख शान्ति व्यवस्था चैकिंग संदिग्ध वाहन मुखबिर खास की सूचना पर मण्डलसेरा आरे बाईपास के पास से 03 जरीकेन में 110 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी।बरामदा माल को वास्ते वैधानिक कार्यवाही हेतु थाने लाया गया । बरामदा माल के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

03. झिरौली पुलिस द्वारा ग्राम बिलौरी के पास स्थित मैग्नेसाइट बैरियर से करीब 300 मीटर आगे झाड़ियों में 120 लीटर अवैध शराब खाम, कीमत 24,000/-₹ बरामद की गई तथा बरामदा माल को धारा 102 सीआरपीसी के तहत आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना हाजा में दाखिल किया गया।

04. FST टीम द्वारा चैंकिग के दौरान वृहद थापलीधार ग्राम मैकड़ी स्थित दुकान से 07 बोतल भरी, एक बोतल अधभरी मेकडाल न0 1 सैलीक्रेशन रम व 02 बोतल बीयर स्ट्रागं ट्यूबर , 04 गिलास डिस्पोजल बरामद होने पर तेज सिंह खाती पुत्र पान सिंह खाती निवासी मैगडी स्टेट, चौकी डंगोली उम्र 48 वर्ष को बिना लाईसेंस शराब बेचने व पिलाने पर थाना बैजनाथ में मु0FIR No- 23/23 धारा- 60(1)21 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में जंगलों की आग पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख, मुख्य सचिव तलब, फंड और लापरवाही पर घेरा