नगरपालिका क्षेत्र में धमका जंगली सुअर, लोगों में दहशत ( वीडियो)

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। नगरपालिका क्षेत्र में घनी आबादी के बीच जंगली सुअर के धमकने से लोगों में दहशत है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से जंगली सुअर को जल्द पकड़ने की मांग की है।


नारायण देव वार्ड के सैंज में सोमवार को दिन दहाड़े जंगली सुअर के दिखने से लोग सकते में आ गए। वार्ड के लोगों ने छत से सुअर का वीडियो भी बनाया और वन विभाग को सूचित किया। इधर रेंजर एसएस करायत ने बताया कि वार्ड में काफी घनी झाड़ियां हैं। सुअर वहीं छिप गया है। विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.