अंकिता हत्याकांड पर भड़का गुस्सा, कांग्रेस और आप यूथ ने फूंका पुतला, सवाल संगठन ने की सीबीआई जांच की मांग

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। रिजॉर्ट में रिसेप्शिनिस्ट का कार्य करने वाली अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर जिलेवासियों में भी गुस्सा है। कांग्रेसियों ने एसबीआई तिराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया तो आम आदमी पार्टी की यूथ विंग ने भी सरकार और आरोपी का पुतला फूंका। वहीं सवाल संगठन ने मामले में सीबीआई जांच करने की मांग की है।
 शनिवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेेबाजी करते हुए पुतला जलाया और सरकार से आरोपियों को कड़ा दंड देने की मांग की। आप की यूथ विंग के जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार टम्टा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार, प्रशासन और आरोपी पुलकित आर्या का पुतला जलाकर अंकिता मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। वहीं सवाल संगठन के अध्यक्ष रमेश पांडेय कृषक ने सीएम को ज्ञापन भेजकर मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.