बागेश्वर। राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री और बागेश्वर के क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास का बीते बुधवार को निधन हो गया है। उनके निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। आज गुरूवार को दोपहर 11 बजे सरयू गोमती घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम दिग्गज शामिल होंगे जिसे देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने देर रात से ही तैयारियां शुरू कर दी है। व्यापर मंडल ने भी आज बाजार बंदी की अपील लोगों से की है। बागेश्वर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार। नगर का यातायात भी डायर्वट किया गया है।
ट्रैफिक रूट प्लान आज गुरूवार को पूर्ण रुप से प्रभावी रहेगा
•शहर क्षेत्र में सभी प्रकार के भारी/टैक्सी वाहनों का प्रवेश शव यात्रा समाप्ति तक पूर्ण रुप से वर्जित रहेगा।
•पुराने और नये सरयू पुल से आवाजाही पुर्ण रुप से बन्द रहेगी
•काण्डा रोड से बाजार को सभी वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी।
डायवर्जन प्लान
1- ताकुला रोड से गरुड़ रोड जाने वाले वाहन नदी गाँव बाईपास से अमसरकोट होते द्यांगड बाईपास होते हुए व ताकुला रोड से काण्डा रोड जाने वाले वाहन सामड पुल बिलौना/ विकास भवन से व कपकोट हेतु भागीरथी बाईपास से अपने गन्तव्य को आवाजाही करेंगें।
2- कांडा रोड से ताकुला रोड पर जाने वाले वाहन पुराना ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय रोड से सामड पुल बिलौना / विकास भवन रोड होते हुए अपने गन्तव्य को आवागमन करेंगे।
3- गरुड़ से कपकोट जाने वाले वाहन आरे बाईपास से व काण्डा जाने वाले वाहन भागीरथी बाईपास से होते हुए अपने गन्तव्य को आवागमन करेंगे।
पार्किंग व्यवस्था
1- काण्डा को आने – जाने वाले टेक्सी /प्राइवेट वाहन भागीरथी से उपर काण्डा रोड पर खड़े होंगें ।
2-गरूड़ मार्ग के वाहन हेतु गरुड़ टेक्सी स्टेण्ड के पास।
3-काण्डा मार्ग के वाहन हेतु पैट्रोल पम्प के ऊपर काण्डाधार के पास
4-ताकुला/अल्मोड़ा मार्ग के वाहन हेतु जवाहर पार्किंग
5- अमसरकोट/गिरेछीना मार्ग के वाहन हेतु आइसक्रीम फैक्ट्री के पास ।