अग्निपथ युवाओं को नहीं भाया, सड़क पर उतरकर विरोध जताया

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। सेना भर्ती के प्रारूप में बदलाव करते हुए केंद्र सरकार जिस अग्निपथ नामक योजना को लेकर आई है, वह युवाओं को कतई नहीं भा रही है। अब तक योजना का विरोध केवल सोशल मीडिया और दुकानों तक ‌सुनाई दिखाई दे रहा था। अब युुवा खुलकर इस योजना का विरोध करने लगे हैं।
 बागेश्वर में गुरुवार को युवाओं का एक जत्था अग्निपथ योजना के विरोध और आर्मी भर्ती परीक्षा को निरस्त किए जाने पर नाराजगी जताते हुए नुमाइशखेत मैदान से डीएम कार्यालय तक गया। युवाओं का कहना है कि सरकार जिस योजना को लेकर आई है, उससे युवाओं का कोई भला नहीं होने वाला है। सरकार की यह योजना सेना की साख पर भी असर डाल सकती है। युवाओं ने दो साल पहले फिजिकल और मेडिकल पास कर आर्मी परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं को झटका देने पर भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि सरकार ने परीक्षा को निरस्त कर युवा विरोधी कार्य किया है। जिसे युवा समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मौके पर प्रकाश वाच्छमी सहित तमाम युवा मौजूद थे।