शिक्षा की बेहतरी में दिया योगदान, शिक्षक दिवस पर मिला उत्कृष्ट सम्मान

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। शिक्षक दिवस पर जिले के 17 शिक्षकों को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार प्रदान किया गया। जिला स्तरीय कमेटी ने इन शिक्षकों का चयन किया था। डायट सभागार में हुए समारोह में सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
 शिक्षक दिवस कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि विधायक सुरेश गढ़िया, सीईओ गजेंद्र सिंह सौन और डायट प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र धपोला ने दीप जलाकर और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर किया।


 समारोह में राइंका रवाईखाल के प्रधानाचार्य मदन मोहन जोशी, इंका गागरीगोल के प्रधानाध्यापक नंदन सिंह अल्मियां, राइंका बदियाकोट के प्रवक्ता रामनुज सिंह, राइंका देवलधार के प्रवक्ता दीप चंद्र पांडेय, राबाइंका पाये की प्रवक्ता प्रेमा भट्ट, डायट प्रवक्ता डॉ. केएस रावत, राउमावि पंत क्वैराली के एलटी शिक्षक लक्ष्मण सिंह कोरंगा, राउमावि उत्तरौड़ के मोहन चंद्र साह, राइंका काफलीगैर के संजय सिंह जनौटी, राइंका तुपेड़ के कमलेश कुमार तेवाड़ी, राइंका वज्यूला के एलटी शिक्षक हरीश चंद्र सिंह फर्स्वाण, राजूहा रौल्याना के सहायक अध्यापक नीरज पंत, राजूहा चलकाना के किशोर पंत, राजूहा शीशाखानी की गीता आर्या, राप्रावि खितौला की गीता बिष्ट, राप्रावि घिंघारुतोला के जगदीश सिंह दफौटी और राप्रावि शामा, पन्याली के सहायक अध्यापक विष्णु दत्त जोशी को शिक्षा और विद्यार्थियों के विकास में किए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। पूर्व ब्लाक प्रमुख कपकोट शमनोहर राम, खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता, कैलाश प्रकाश चंदोला, डॉ. बीडी पांडे, डॉ मनोज कुमार, संदीप कुमार जोशी, डॉ. दयासागर, डॉ सीएम जोशी, रवि कुमार जोशी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजीव जोशी ने किया।