
बागेश्वर। एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के के कुशल निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब की 19 पेटी (कुल 912 पव्वे) परिवहन करते हुए 01 अभियुक्त किया गिरफ्तार किया। बागेश्वर श्री अजय लाल शाह के पर्यवेक्षण में कोतवाली बागेश्वर पुलिस टीम ने समण मंदिर पुल के पास एक वाहन टाटा 407 संख्या UK02CA0770 रंग सफेद में अवैध शराब अंग्रेजी 8 PM बरमुड़ा xxx रम की 19 पेटी कुल 912 पव्वे का परिवहन करते एक अभियुक्त मोहन सिंह पुत्र गोविन्द सिंह नि0 देवी मंदिर मल्ला बिलौना बागेश्वर उम्र 48 वर्ष गिरफ्तार किया गया ।जिसके विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया।