सीएम धामी करेंगे 58 विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास, नुमाइशखेत मैदान में होगा कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 30 नवंबर को वर्चुअल माध्यम से जनपद के एक करोड रुपए से अधिक के 58 विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम नुमाइशखेत मैदान में जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में आयोजित होगा, जिसमें जनपद के सभी जनप्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। यह बात मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने विकास भवन में अधिकारियों की बैठक लेते हुए कही।

मुख्य विकास अधिकारी ने लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम की सभी तैयारियां करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने कहा कि लोनिवि कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, कुर्सी व माईक आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा। ग्रामीण निर्माण विभाग लोकार्पण, शिलान्यास पट तैयार कर कार्यक्रम स्थल पर लगाना सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारियां देते हुए लाभार्थीपरक योजनाओं के चैक भी वितरित किए जाएंगे। साथ ही स्वंय सहायता समूह की गोष्ठी आयोजित होगी व विकास प्रदर्शनी लगेगी।

यह भी पढ़ें 👉  जल जीवन मिशन आमजन से जुडी योजना, इसमें लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: डीएम, अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर जताई नाराजगी

बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनुपमा ह्यांकी, मुख्य पशु  चिकित्साधिकारी डॉ कमल पंत, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गीतांजलि बंगारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, अधि.अभि. जल संस्थान सीएस देवडी, लोनिवि धन सिंह कुटियाल, ग्रामीण निर्माण विभाग संजय भारती, सिंचाई केके जोशी, लघुडाल रवि जोशी, लीड बैक अधिकारी एनआर जौहरी आदि मौजूद रहे।