जिले में 137 मुख्यमंत्री घोषणाओं में से 54 घोषणाएं पूर्ण, डीएम ने ली समीक्षा बैठक

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर । जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शुक्रवार को जिला योजना,राज्य सैक्टर,केन्द्र पोषित,बाह्य सहायतित योजनाओं/बीस सूत्रीय कार्यकम/मुख्यमंत्री घोषणा / हर घर झण्डा कार्यक्रम एवं एंटी ड्रग्स को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।

जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने जिला योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन से अवमुक्त धनराशि को जिले स्तर से भी विभागों को प्रथम क़िश्त अवमुक्त की जा चुकी है। सभी विभाग और कार्यदायी संस्थाएं विकास कार्यों में अपेक्षित तेजी लाएं। तथा जिन कार्यों की निविदाएं आमंत्रित की जानी है उनकी निविदाएं शीघ्र आमंत्रित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछली जिला योजना के अंर्तगत जो कार्य पूर्ण हो गए है उनका टास्क फोर्स समिति से भौतिक सत्यापन कराने के साथ ही रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। चालू मानसून काल में नगरीय क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को ठीक कराने के लिए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देश देते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों का सर्वे कर उन्हें तत्काल ठीक कराने के लिए आगणन प्रस्तुत किया जाए। ताकि नगर क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके। बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण और शहरी तथा संस्थागत प्रसव,जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना में अपेक्षित प्रगति नही होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए फिसड्डी विभागों को योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश देते हुए लक्ष्य पूर्ण करने को कहा है। राज्य सेक्टर की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश देते हुए कहा कि अधूरी सड़कें जिन पर किसी कारण से कार्य आगे नही बढ़ पाएं है,उनकी सूची औचित्य के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  नगर की सफाई व्यवस्था में जुटे सखी सहायता समूह को रेडक्रॉस ने किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की भी समीक्षा की। वर्तमान तक जिले में 137 घोषणाएं हुई है। जिसमें 54 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी है और 44 में कार्य गतिमान है। जिलाधिकारी ने गतिमान कार्यों में तेजी लाते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित विभागों और कार्यदायी संस्थाओं को दिए। तथा लम्बित सड़क मार्ग निर्माण को लेकर वन भूमि हस्तांतरण के मामलों में जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी और वन विभाग को संयुक्त सर्वेक्षण कर रिपोर्ट को उप जिलाधिकारी कपकोट को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एंटी ड्रग्स को लेकर भी अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त की पूर्व संध्या तक जिले में विभिन्न्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उक्त अवधि में स्वच्छता अभियान, तिरंगा संगीत कार्यक्रम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों का सम्मान, तिरंगा प्रतिज्ञा आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के सफल सम्पादन के लिए जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी व निकायों के अधिशासी अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि हर विभाग अपनी विभागीय योजना से लाभान्वित लाभार्थियों को हर घर तिरंगा लगाने को लेकर प्रेरित करेंगे। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के सफल सम्पादन के लिए नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए जन सहयोग और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता पर भी विशेष जोर दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य शिक्षा जीएस सौन, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, ईई लोनिवि एके पटेल, जल संस्थान सीएस देवडी, जल निगम वीके रवि, सिचाई केके जोशी, ग्रामीण निर्माण विभाग संजय भारती, सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी, महाप्रबंधक उद्योग चंद्र मोहन, डॉ अनुपमा ह्यंकी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।