बागेश्वर। मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी और कपकोट पुलिस ने 378 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।
सीओ शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान कपकोट आईटीआई भवन से आगे कबाड़ गोदाम के पास से भरत राम पुत्र मोहन राम निवासी-मणिगांव, दोफाड़, थाना-कपकोट, जिला-बागेश्वर, उम्र-29 वर्ष को मोटरसाइकिल (पल्सर) नंबर यूके 05A-2644 पर 378 ग्राम चरस परिवहन करते हुए पकड़ा। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर मय वाहन थाने लाया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि इस चरस को वह गांव में ले जाकर बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा- 8/20/60 एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया और उक्त वाहन को सीज किया। टीम में एसओजी प्रभारी एसआई प्रहलाद सिंह प्रभारी, आरक्षी रमेश सिंह, आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार शामिल थे।