35 बोतल अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। अवैध शराब, मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस टीम ने 35 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया है।
एसआई गोविंद बल्लभ भट्ट के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के लिए पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बागेश्वर बस अडडे के पास से देवेन्द्र राम पुत्र भगवत राम निवास ग्राम व पोस्ट लीती, थाना कपकोट, जिला- बागेश्वर को 11 बोतल, 48 अद्दे अवैध अग्रेजी शराब (कुल 35 बोतल)  के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ आरक्षी सुरेश कुमार और आरक्षी कैलाश तिरुवा भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.