हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 26 मेधावी हुए सम्मानित, डीएम के दी कठिन परिश्रम की सीख

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर।  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडल सेरा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटर के 26 मेधावी छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जिसमें हाईस्कूल में नीतीश कंडवाल, मोहित कांडपाल, कमलेश चौबे, भूमिका कोश्यारी, रितेश कांडपाल, स्नेहा, हिमांशु कोरंगा, शिवम सिंह, खुशी कठायत, सुमन आर्या, निखिल मांजिला, कनक पंत, शान्तनु कोहली, हिमांशु पांडेय, गहना नगरकोटी,  इंटरमीडिएट में मयंक जोशी, अमनगिरी, कुमकुम चौबे, नीतू आर्या, सोनी गड़िया, अश्वनी जोशी, रवीना कोरंगा, नितिन वर्मा, भावेश सिंह टंगड़िया, मोनिका दफौटी शामिल थे।

     जिलाधिकारी ने सभी मेधावी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अन्य बच्चों को भी निराश होने की आवश्यकता नही है। कठिन परिश्रम और अनुशासन को आत्मसात कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन व कठिन परिश्रम का कोई शॉर्टकट नही होता है। इसलिए कठिन परिश्रम और अनुशासन को अपने जीवन में उतारे। जिलाधिकारी ने नंबर प्राप्त करने के साथ साथ आत्मसात अध्ययन के लिए बच्चों को प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि दयालुता,विन्रमता और करुणा आदर्श समाज,राष्ट्र व राज्य के लिए आवश्यक है। पूरा व्यक्तित्व का निर्माण ही शिक्षा का उदेश्य होता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  जल जीवन मिशन आमजन से जुडी योजना, इसमें लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: डीएम, अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर जताई नाराजगी

  इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती डोमेश्वर साहू,  एमडी अल्मोड़ा मैग्नेसाइट लिमिटेड योगेश शर्मा, सह प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा समिति उत्तराखण्ड ईश्वरी दत्त जोशी, कैप्टन उत्तम सिंह टाकुली, प्रबंधक कुन्दन सिंह परिहार, रणजीत भण्डारी, प्रधानाचार्य अब्बल सिंह तोपाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।