बस और डंपर की टक्कर में 12 यात्री जिंदा जले, हादसे में डंपर चालक की भी मौत

ख़बर शेयर करें -

बुधवार देर रात हुए भीषण हादसे में में 12 लोग जिंदा जल गए। मध्यप्रदेश के गुना में बुधवार देर रात डंपर से टक्कर के बाद यात्री बस में आग लग गई। हादसे में 12 यात्री जिंदा जल गए। हादसे में डंपर के ड्राइवर की भी मौत हो गई है। प्रशासन ने चालक समेत 13 लोगों के मरने की पुष्टि की है। हादसे में करीब 16 लोग झुलस गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  
  जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार रात करीब 8:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बस गुना से आरोन की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक डंपर से बस की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बस पलट गई और उसमें आग लग गई। दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया जा सका। तब तक यात्रियों के शव बुरी तरह से जल चुके थे। गुना के एसपी विजय कुमार खत्री ने बताया कि बस में करीब 30 सवारियां थीं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।