04 पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु SOG/ ANTF की टीम शुक्रवार को शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग कर रही थी। चैंकिंग के दौरान बागेश्वर से नंदी गांव रोड पर एक युवक की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर युवक के पास से 4 पेटी बरमूडा 8PM रम शराब बरामद हुई। युवक ने अपना नाम दिवाकर सिंह निवासी नदीगाँव, थाना कोतवाली बागेश्वर, जिला बागेश्वर, उम्र 30 वर्ष बताया। पुलिस ने युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिस आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली में मु.FIR No- 43/2023, धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल राजभानु बिष्ट SOG, कांस्टेबल रमेश सिंह SOG/ANTF, संतोष सिंह SOG/ANTF,राजेंद्र कुमार SOG,भुवन बोरा SOG मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published.