दो रेलगाड़ियों की टक्कर में 13 की मौत, 50 यात्री घायल

ख़बर शेयर करें -

देश के दक्षिणी राज्य में दो ट्रेनों की टक्कर हो गई।आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार शाम करीब सात बजे दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण कई डिब्बे पटरी से उतर गए। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार को हुए रेल हादसे के बाद 18 ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 22 ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया। ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने इसकी जानकारी दी।
इधर, पीएमओ ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि पीएम मोदी ने हर मरने वाले के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने इस रेल हादसे पर गहरा दुख जताया है।