
24 घंटे पहली हुए सड़क हादसे का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कुमौड़–जाखनी रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में धारचूला निवासी एक युवक की मौत के मामले का पिथौरागढ़ पुलिस ने तेजी से खुलासा कर दिया है।
धारचूला निवासी श्री दानी नाथ ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर देकर बताया कि 29 नवम्बर की रात उनके पुत्र को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 106(1)/281 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
CCTV फुटेज खंगाले, तकनीकी इनपुट जुटाए
एसपी पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल से शहर तक फैले करीब 30–35 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। सीओ के.एस. रावत के पर्यवेक्षण व एसएचओ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ तकनीकी व मानवीय खुफिया भी जुटाया।
लगातार जांच और निगरानी के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान करण सिंह महर निवासी कुमौड़ के रूप में कर ली। पुलिस के अनुसार आरोपी के वाहन से ही युवक को टक्कर मारे जाने की पुष्टि हुई है। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई जारी है।





