देर रात बीएसएनएल कार्यालय में लगी आग,इन जिलों की सेवाएं हुई प्रभावित

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय स्थित बीएसएनएल कार्यालय में सोमवार देर रात आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से सर्वर रूम पूरी तरह जल गया है। बताया जा रहा है कि इससे चार जिलों (अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़) में बीएसएनएल की सेवाएं प्रभावित हुई हैं।


प्रभारी दमकल अधिकारी उमेश परगई ने बताया कि सूचना पर रात करीब 11 बजे दमकल की टीम को तत्काल रवाना किया गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।फाइबर रूम और सर्वर जलने की सूचना मिली है। इधर, आग लगने के बाद से क्षेत्र के लगभग सभी नेटवर्क प्रदाताओं की संचार व्यवस्था ठप हो गई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग के मुताबिक जून 2020 में भी इसी कार्यालय में आग लगी थी। उस दौरान भी चार जिलों की सेवाएं ठप हो गई थीं।

यह भी पढ़ें 👉  संवेदनशील मार्गों पर जेसीबी मशीन और ऑपरेटर तैनात करने के निर्देश

अल्मोड़ा बीएसएनएल एक्सचेंज में आग की घटना हुई है, बीएसएनएल नेटवर्क डाउन है, टीम बहाली के लिए काम कर रही है। नेटवर्क बहाली में 1-2 दिन का समय लग सकता है। जेटीओ हेमंत जोशी बागेश्वर


प्रभारी दमकल अधिकारी उमेश परगई ने बताया कि सूचना पर रात करीब 11 बजे दमकल की टीम को तत्काल रवाना किया गया।फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
फाइबर रूम और सर्वर जलने की सूचना मिली है। इधर, आग लगने के बाद से क्षेत्र के लगभग सभी नेटवर्क प्रदाताओं की संचार व्यवस्था ठप हो गई है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग के मुताबिक जून 2020 में भी इसी कार्यालय में आग लगी थी। उस दौरान भी चार जिलों की सेवाएं ठप हो गई थीं।