
बागेश्वर। जिले में युवाओं और किशोर के आत्मघाती कदम उठाने के मामले तुमने का नाम नहीं ले रहे हैं। फिर एक युवक घर के भीतर फंदे से लटक गया युवक की मौत से परिजन शोकाकुल हैं। कौसानी के थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र पंत ने बताया कि सोमवार की सुबह तल्ली नाकुरी पुनियामाफी में एक युवक द्वारा अपने घर के कमरे में फंदे से लटकने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर देखा तो युवक का शव कमरे के फर्श पर रखा हुआ था । जानकारी करने पर उसका नाम दीपक पंचपाल उम्र 20 वर्ष पुत्र श्री रुद्र सिंह पंचपाल बताया गया। उसने अपनी मां की साड़ी से से फंदा बनाकर खुदकुशी की थी। युवक की चारपाई से एक कागज में पेंसिल से लिखा हुआ सुसाईड नोट बरामद हुआ, जिसमें पारिवारिक स्थिति के कारण जान देने की बात लिखी थी। उसके शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु जिला चिकित्सालय बागेश्वर भेजा गया है।