अवैध स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, कोतवाली बागेश्वर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत कोतवाली बागेश्वर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

दिनांक 14 नवंबर 2025 की रात्रि में गिराछीना रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 3.13 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली, कानून-व्यवस्था और अवैध खनन पर दिखाई सख्ती, दिए कड़े निर्देश

पुलिस ने मौके पर ही आरोपी भुवन कुमार (उम्र 27 वर्ष), पुत्र इन्दर लाल, निवासी नीलेश्वर ठाकुरद्वारा, कोतवाली बागेश्वर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में FIR संख्या 75/25, धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आंदोलनकारियों का सम्मान, एकता मार्च और वंदे मातरम् का सामूहिक गायन

गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

उप निरीक्षक बलवंत सिंह

अतिरिक्त उप निरीक्षक मोहन सिंह

कांस्टेबल राजेश कुमार, कोतवाली बागेश्वर

पुलिस का कहना है कि जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Ad Ad Ad