बागेश्वर। एसओजी और कोतवाली पुलिस ने नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत युवक को 14.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार को एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत कई महीनों से क्षेत्र में स्मैक बेचे जाने की सूचना प्राप्त थी।
सुरागरसी पतारसी में एसओजी टीम पूर्व से ही चैकिंग में लगी थी। जिसके तहत कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत द्वारसों से एसओजी प्रभारी को मुखबिर ने सूचना दी कि द्वारसों गांव में एक व्यक्ति स्मैक बेच रहा है। प्राप्त सूचना पर थाने से शांति व्यवस्था हेतु महिला पुलिस को टीम में मौके में बुलाकर शामिल किया और SOG प्रभारी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ललित सिंह भाकुनी उर्फ बब्लू पुत्र देवेन्द्र सिंह भाकुनी, निवासी ग्राम-द्वारसों, थाना कोतवाली बागेश्वर, जिला बागेश्वर उम्र-24 वर्ष को ग्राम द्वारसों में पकड़कर चैक किया गया तो उसके कब्जे से 14.15 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोतवाली लाई और धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया। पूछताछ में आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त हुई। उसके खिलाफ धारा 307 आईपीसी का मुकदमा मुंबई में दर्ज है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी एसआई प्रहलाद सिंह, वरिष्ठ आरक्षी राजभानु, आरक्षी इमरान खान, रमेश सिंह, भुवन बोरा, संतोष सिंह, चालक राजेन्द्र कुमार महिला आरक्षी अनीता मेहरा शामिल थे।