रेडक्रॉस की महिला सदस्यों ने ग्वालदम में एसएसबी जवानों को बांधी राखी, उल्लास के साथ मनाया रक्षाबंधन 

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। रक्षा बंधन के पावन पर्व पर रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर के सदस्यों ने ग्वालदम स्थित एसएसबी कैंप में प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्धकला पद्धति स्कूल,सशस्त्र सीमा बल, ग्वालदम के जवानों के साथ त्योहार मनाकर भाईचारे और सम्मान का संदेश दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व उप महानिदेशक डी.एन. भोम्बे ने किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण, सचिव आलोक पांडे सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रक्षा सूत्र बांधने के बाद उप महानिदेशक डी.एन. भोम्बे ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी हमेशा मानवीय पीड़ा को कम करने और आपदा प्रबंधन जैसे कार्यों में अग्रणी रही है। आज हमारे जवानों के साथ भाई-बहन का यह पवित्र पर्व मनाना हम सभी के लिए एक आत्मिक और अविस्मरणीय क्षण रहा। वहीं रेडक्रॉस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी रेडक्रॉस के सदस्यों ने राखी का त्योहार एसएसबी जवानों के साथ मनाया और यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी। सचिव आलोक पांडे ने कहा जिन जवानों की बहनें यहां नहीं हैं, उन्हें भी आज बहन के स्नेह का अनुभव हुआ। हम भविष्य में भी जवानों के साथ कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। रक्षाबंधन का यह आयोजन न केवल भावनाओं को जोड़ने वाला रहा, बल्कि समाज और सुरक्षा बलों के बीच आपसी सम्मान और संबंधों को भी और प्रगाढ़ करने वाला साबित हुआ। इस दौरान प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, उमेश जोशी,मोहिनी पांडे, राजेश्वरी कार्की, वेद प्रकाश पांडे,देव कार्की,संदीप उपाध्याय, लता प्रसाद,सुनीता टम्टा,सरिता पपोला आदि मौजूद रहे