
बागेश्वर। एसपी चन्द्रशेखर घोडके के निर्देश पर जिले में लगातार संदिग्ध/ बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के।लिए सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत पुलिस ने बैजनाथ और झिरौली में बाहरी किरायेदारों के सत्यापन चैक किए। इस दौरान बिना सत्यापन कराये अपने आवास में किरायेदारों को रखने पर थाना झिरौली पुलिस ने दो मकान मालिकों और थाना बैजनाथ पुलिस ने एक मकान मालिक का पांच-पांच हजार का नगद चालान किया । अभियान के दौरान आपराधिक तत्वों, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन ना कराने पर पुलिस एक्ट में कुल 55 व्यक्तियों के विरुद्व चालानी कार्रवाई की गई।