कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 आने के बाद से कोविड के मामले बढ़ने लगे हैं। संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3742 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले सामने आए हैं।एक मरीज की मौत हो गई है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना के केरल में 128 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही सरकार भी एक्टिव हो गई है। कर्नाटक में 96 केस दर्ज किए गए हैं। भारत से पहले सिंगापुर और इंग्लैंड जैसे अन्य देशों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है।