प्रदेश के कई जिलों में बदलेगा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान

ख़बर शेयर करें -

मौसम विभाग ने आगामी चार मई तक पूरे राज्य में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने का अनुमान जताया है। प्रदेश के कई जिलों के कुछ हिस्सों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इससे प्रदेशवासियों को गर्मी से अस्थायी राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, चमोली, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। यह स्थिति एक सक्रिय मॉनसून ट्रफ और पश्चिमी विक्षोभ के मिलन का परिणाम है। बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से नदियों और नालों के पास न जाने की सलाह दी है, क्योंकि अचानक बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है। लगातार बारिश से उत्तराखंड के कई हिस्सों में सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है। बद्रीनाथ और केदारनाथ जैसे तीर्थस्थलों की यात्रा पर भी असर पड़ सकता है। स्थानीय किसानों के लिए यह बारिश फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां खेती पूरी तरह बारिश पर निर्भर है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात की गई हैं।