उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट: केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बर्फबारी, 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

पहाड़ से मैदान तक बारिश ने दी दस्तक, 8 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सोमवार को सही साबित हुई और पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश शुरू हो गई। राजधानी देहरादून, हरिद्वार, टिहरी समेत कई इलाकों में सुबह से जारी बारिश के चलते तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है।

चारधाम की सुंदरता बढ़ी

ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम का सबसे शानदार नजारा दिखा। केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे चारधाम यात्रा स्थलों की सुंदरता और भी अधिक बढ़ गई है। वहीं, यमुनोत्री धाम के आसपास की चोटियों पर भी हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड में अचानक इजाफा हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को अब गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, कई विभागों में कर्मचारी मिले गैरहाजिर, वेतन पर लगाई रोक

मौसम विभाग का अलर्ट: 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के आठ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  राजस्व उपनिरीक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में शोक की लहर
अलर्टजिलाचेतावनी
ऑरेंज अलर्टदेहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वारतेज बारिश, ओलावृष्टि और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना।
येलो अलर्टराज्य के अन्य पांच जिलेहल्की बारिश और हवाएं चलने की संभावना।
Ad Ad Ad